
उरई दिनांक 01 मार्च 2025(सू०वि०)।
जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० उरई प्रिया यादव ने बताया कि मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2025-26 में क्रय किये जाने वाले गेंहूँ को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदित गेहूँ क्रय केन्द्रों पर हैण्डलिंग कार्य हेतु पंजीकृत/अपंजीकृत ठेकेदारों / फर्मों से पी०सी०एफ० क्रय संस्था उरई (जालौन) के समस्त गेंहूँ क्रय केन्द्रों हेतु निविदायें आमन्त्रित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि निविदा प्रपत्र मूल्य, धरोहर धनराशि, निविदा विशिष्टीकरण, निविदा खुलने की तिथि एवं अन्य सम्बन्धित जानकारी http://etender.up.nic.in एवं विभागीय वेबसाइट www.uppcf.org पर उपलब्ध है, अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० उरई (जालौन) के मो०नं० 8765985001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट रोहित चिकवा संपादक जालौन
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज