A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

जालौन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 8 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा

 

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 8 मार्च 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के निर्देशन में जिले के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन ने उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को इस आशय का निर्देश निर्गत करें कि वे विभिन्न न्यायालयों से निर्गत सम्मन/नोटिसों का तामीला शत्प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, क्यों कि यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कतिपय थानों से सम्मन/नोटिसों का तामीला सही ढंग से नहीं कराया जाता है। इस सम्बन्ध में ढिलाई न बरती जाये।
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त गाइड-लाइन्स के अनुपालन में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/ विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में प्रशासन एवं अन्य विभागों का सहयोग बनाने तथा ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में कार्यरत पैरालीगल वालंटियर्स को उनके कार्यों में आवश्यक सहयोग देने हेतु उपस्थित क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिले के क्षेत्राधिकारी पुलिस ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी उरई श्रीमती अर्चना सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जालौन श्री शैलेन्द्र वाजपेयी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रोहित चिकवा संपादक जालौन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

 

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!