A2Z सभी खबर सभी जिले की

हाइटेंशन तार की चपेट में आया रथ दो मजदूर की मौत

आजमगढ़

बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव मे शनिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे हाई टेंशन  तार की चपेट में आने से रोड लाइट रथ का गमला उठाये दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पूरी शादी में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची बरदह पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव मे लालचंद सरोज के घर आई थी। तय समय पर बारात पहुंची बारातियों के नाश्ता पानी करने के बाद दूल्हा रथ पर बैठा और बारात लालचंद सरोज के दरवाजे के लिए निकल गई रोड लाइट रथ का गमला मजदूर अपने सर पर उठाए थे बारात अभी कुछ ही दूर पहुंची थी कि गमला रोड से गुजरे  हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे गमले सहित पूरे रथ में करंट उतर गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बुरी तरीके से झुलस कर जवाहर नगर वार्ड मेहनगर निवासी गमला उठाये मजदूर गोलू 17 वर्ष पुत्र बालकिशन व मंगरु 25 वर्ष पुत्र राजाराम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और पूरे बारात में भगदड़ मच गई चारों तरफ चीख पुकार होने लगा। सूचना पर पहुंची बरदह पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!