
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज नागपुर:- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद पर त्यागपत्र दे दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने राज्य विधानमंडल परिसर में यह घोषणा की कि धनंजय मुंडे को राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धनंजय मुंडे का त्यागपत्र आगे की कार्यवाही के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया गया है। मुंडे से त्यागपत्र मांगने का निर्णय कल रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी और उप मुख्यमंत्री राकापा प्रमुख अजित पवार जी के मध्य हुई बैठक में लिया गया । अजित पवार जी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी से बातचीत के बाद कल त्यागपत्र के संबंध में धनंजय मुंडे के साथ बैठक भी की थी। ज्ञात हो कि धनंजय मुंडे का त्यागपत्र बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के एक वीडियो वायरल होने के पश्चात में आया। इस मामले में धनंजय के एक करीबी सहयोगी वाल्मिकी कराड़ के शामिल हीने की चर्चा है।धनंजय मुंडे केवल बीड के परली से विधायक थे’ बल्कि बीड जिला पालक मंत्री भी थे। बीड के सरपंच की हत्या के वीडियो स्क्रीनशॉट भी आनलाईन वायरल हो गए जिससे सरपंच की हत्या के आरोपियों के साथ एनसीपी नेता के संबंधो को लेकर आलोचना की जा रही थी।