A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशजालौन

पुलिस अधीक्षक ने किया रामपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण

रामपुरा जालौन:-पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने मंगलवार को रामपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रविवार को पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार जैसे ही वार्षिक निरीक्षण करने थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी संजीव कटियार के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद में सीओ रामसिंह व थाना प्रभारी संजीव कटियार के साथ एसपी ने थाना परिसर की भ्रमण किया।

इसके बाद उन्होंने पुलिस मैस, मालखाने, कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार कक्ष व अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा लंबित पड़ी हुई विवेचनाएं गुणवत्तापूर्वक जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए निरीक्षण के दौरान चौकीदार डेलपुरा निवासी गंगादीन उम्र लगभग 80 वर्ष ने अपनी जगह अपने लड़के के लिए चौकीदारी करने के लिए गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी दार का निवेदन स्वीकार किया गया एवं प्रार्थना पत्र के साथ लड़के को आवेदन करने हेतु कहा गया।

एवं आगामी कि होली के त्योहार पर निकलने वाले जुलूस में सुरक्षा बरतने व अराजक तत्वों पर नजर रखकर जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराए यदि कोई जुलूस के दौरान अराजकता फैलाने की कोशिश करता है,तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार,क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह,थाना प्रभारी संजीव कटियार,माधौगढ़ कोतवाल ब्रजेश बहादुर सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक रामकिशोर, उप निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह,उपनिरीक्षक दिनेश यादव, उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!