
ड्राइवर महासंघ की पदयात्रा रायपुर हुआ रवाना
अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर ने झंडी दिखा किया रवाना …
सक्ती समाचार -जय भारती जय सारथी, ड्राइवर एकता जिंदाबाद के उद्घोष के साथ आज छ ग़ ड्राइवर महासंघ जिला सक्ती के ड्राइवर बंधु अपने तीन सूत्रीय मांगों के लेकर राजधानी रायपुर पदयात्रा के लिए कूच किए। जिला ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष संतोष देवांगन के अगुवाई में ड्राइवर आयोग, ड्राइवर कल्याण मंडल एवं ड्राइवर दिवस की घोषणा, तीन सूत्रीय मांग को लेकर १९ मार्च को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में शामिल होने आज सक्ती नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाया तथा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में मत्था टेक कर राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए जिन्हें संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने झंडा दिखाकर रवाना किया।
इन पलों में श्याम सुंदर अग्रवाल ने ड्राइवर महासंघ के मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन जताया तो वहीं संरक्षक चितरंजय पटेल ने पदयात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए ड्राइवरों के मागों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।
आज इन पलों में ड्राइवर महासंघ के समर्थन उत्साहवर्धन के लिए श्री सिद्ध हनुमान परिवार के पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव, नारायण मौर्य कोंडके , अमित तंबोली के साथ ड्राइवरों की गरिमामय उपस्थिति रही ।