
नागपुर:- राजस्व विभाग ने विद्यार्थियों के विभिन्न प्रमाण पत्रों के साथ लगने वाले 500रूपय मूल्य के सटॉप शुल्क को अब माफ किए जाने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने मीडिया के माध्यम से दी है। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने कहा कि सरकार राज्य के विद्यार्थियों को राहत प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अंतर्गत छात्रों को लगने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए 500रूपय मूल्य के स्टॉप शुल्क को माफ करने का निर्णय लिया है। अब विद्यार्थियों को विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए लगने वाले स्टॉप शुल्क को नही भरना पड़ेगा। राजस्व मंत्री जी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी की सरकार ने जाति निवास आय सहित अन्य सरकारी कामों में लगने वाले हलफनामें के लिए संलग्न किए जाने वाले 500रूपय मूल्य के स्टॉप शुल्क को माफ करने का फैसला किया है। दसवीं बारहवीं परीक्षा परिणामों के बाद सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को इन प्रमाण पत्रों के लिए बहुत खर्च करने पड़ते हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद अब छात्रों को बिना किसी स्टॉप शुल्क भुगतान किए ही स्व सत्यापित आवेदन भरकर तहसील कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इन सबके लिए अभिभावकों को पहले बहुत खर्च लगते थे प्रमाण पत्र के साथ साथ समय पर हलफनामा भी देना होता है जो कि शिक्षा के साथ कई अन्य कामों में भी लगता है । सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के विद्यार्थियों एवे उनके अभिभावकों को भी इसका लाभ मिल सकता है।