
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने किया मेहली जुन्गा रोड पर बने करेशर के पास हुए भूस्खलन का दोरा। मेहली जुन्गा रोड पर एक क्रैशर साईट मे भूस्खलन होने के कारण दो विहारी मजदूर मृत मिलेव पांच मजदूर घायल बताये जा रहे है वे पांच मजदुर अपनी जांन बचाने मे कामयाब रहे ईन्हे हल्की चोटे आई है ईन्है प्रथम उपचार के लिये आई जी एम सी भेजा गया है उपायुक्त मोहदये ने वहां जा कर ईनका हालचाल जाना व प्रशाशन को इन के इलाज मे ढिल न बर्तने के निर्देश दिये साथ ही उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दोनो रेस्क्यू मे मिली मृत बोडीयो को आइजी एम सी शिमला पोस्टमार्टम के लिये भेजा है उसके बाद ये बोडीया उन के परिवार को सोपी जायेगी। मेहली जुन्गा रोड दोरे के दोरान डिएसपी शिमला व एस एचओ म्मता रघुवंशी मोजूद रहे