A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर में 396 आबकारी दुकानो की निकाली गयी ई-लाटरी, 94 करोड़ का मिलेगा राजस्‍व

जनपद में आज 396 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई। आई0टी0आई0 ग्राउण्ड गाजीपुर में शासन द्वारा नामित प्रवेक्षक डा0 शन्मुगा सुंदरम् एम0के0 प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा की उपस्थिति में आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि देशी शराब की 225 दुकानों, माडल शाप की 3 दुकानों, कम्पोजिट शाप की 115 दुकानों एवं भांग की 47 दुकानों का आवंटन ई. लाटरी द्वारा हुई। जिसमें विभाग को लगभग 38 करोड़ रु० आवेदन फीस (प्रोसेसिंग फीस) एवं 56 करोड़ रु० लाइसेंस फीस से इस प्रकार कुल लगभग 94 करोड़ रु. का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा जो कि हर माह की प्राप्ति से अतिरिक्त होगा। 06 भांग की दुकाने आबंटित रहने से शेष रह गयी हैं, जिनका आवंटन अगले चरण की ई. लाटरी में दिनांक 25-03-25 को आवेदन माँग कर किया जायेगा। समस्त दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी की प्रक्रिया के माध्यम से स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से आवंटन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 आयुष चौधरी, एस0पी0 सिटी ज्ञानेन्द्र, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेकर यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन 2 वाराणसी शैलेश कुमार, आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!