
ट्रैफिक और महिला अपराध में लापरवाही बरतने में नप गए इंस्पेक्टर भेलूपुर, 3 थानों के प्रभारी बदले
चन्दौली /वाराणसी मीटिंग के बाद शुक्रवार को इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय नारायण मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया. ट्रैफिक और महिला अपराध को लेकर शिथिलता बरतने के मामले में इंस्पेक्टर भेलूपुर पर कार्रवाई हुई है. पिछले दिनों एक महिला एनआरआई के पर्स से चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, उसके बाद भी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी.
पुलिस कमिश्नर ने प्रभारी निरीक्षक चितईपुर गोपाल जी कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर बनाया है. वहीं, थानाध्यक्ष सिंधौरा रहे निकिता सिंह की थानाध्यक्ष चितईपुर बनाया है. प्रभारी न्यायालय सुरक्षा रहे ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक सिंधौरा बनाया गया है.