A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कनहर नदी में नहाते समय युवक डूबा, मौत

परिवार के साथ पिकनिक पर आया था, इलाहाबाद से होली पर आया था घर

महुली सोनभद्र  ( राकेश कुमार कन्नौजिया)_

सोनभद्र के दुद्धी में पिकनिक मनाने गए एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना विंढमगंज कोतवाली क्षेत्र के जोरकहू पिकनिक स्पॉट की है, जहां शनिवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, आदर्श कुमार (27) पुत्र दिनेश कुमार, निवासी जाबर गांव, अपने परिवार और कुछ परिचितों के साथ जोरकहू पिकनिक मनाने गया था। वहां मस्ती के दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, वह डूबने लगा। लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग भी लगाई, लेकिन तब तक आदर्श लापता हो चुका था। पुलिस और गोताखोरों युवक की तलाश में जुटी घटना की सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आदर्श की तलाश शुरू की। स्थानीय लोग भी युवक को खोजने में जुट गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से परेशानी हो रही है। देर रात तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका था। इलाहाबाद से होली पर आया था घर परिजनों के मुताबिक, आदर्श इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। होली की छुट्टियों में वह घर आया था और परिवार के साथ पिकनिक मनाने जोरकहू गया था। लेकिन वहां यह हादसा हो गया, जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल आदर्श की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम छा गया है। जिसने भी यह खबर सुनी, वह स्तब्ध रह गया। पुलिस का बयान विंढमगंज पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की मदद से युवक का शव निकालने के प्रयास जारी हैं। अंधेरा होने के कारण कुछ दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन जल्द ही शव बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!