A2Z सभी खबर सभी जिले की

हिरियाखेड़ी में सड़क हादसे का शिकार हुआ ट्रक, केबिन में फंसा शराबी चालक, मामूली चोटें आने पर कराया उपचार

मामूली चोटें आने पर कराया उपचार

हिरिया खेड़ी में सोमवार रात हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे के दौरान चलता ट्रक अचानक लहराता हुआ सड़क नीचे उतकर पलट गया। इस दौरान चालक ट्रक के केबिन में ही फस गया। सूचना पर हाइवे सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुचें। जिन्होंने चालक को मशक्कत बाहर निकाला। इस दौरान चालक को मामूली चोटे आई। जिसके बाद नजदीकी अस्पताल में चालक राकेश का उपचार कराया गया। हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हिरियाखेड़ी के नजदीक नेशनल हाईवे 52 चारलेन मार्ग पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक कोटा से झालावाड़ की ओर जा रहा था इसी बीच ट्रक अचानक लहराया और सड़क किनारे जाकर पलट गया। हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि चालक ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया हुआ था। जिसके चलते वह ट्रक पर अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई अन्य वाहन वहां से नही गुजर रहा था। नही तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। ट्रक चालक राकेश शर्मा अलवर के बहरोड़ का निवासी है। फिलहाल चालक का उपचार करवा दिया है वही ट्रक को सीधा करने के प्रयास किये जा रहे है।

Back to top button
error: Content is protected !!