
मनासा यशवंतसिह दायमा@ कलेक्टर ने दो आवेदकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मंगलवार को जिले के विकासखण्ड मनासा में जनसुनवाई कर, आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई में कुकडेश्वर के दिव्यांग नन्दकिशोर ने आवेदन प्रस्तुत कर ट्रायसिकल, बैशाखी एवं अनुदान राशि की मांग की, इस पर कलेक्टर ने रेडक्रास से तत्काल 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई हैं। साथ ही अहिल्यापुरा मनासा निवासी राहुल कायस्त को पत्नि साधना के उपचार हेतु रेडक्रास से 12 हजार रूपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता कलेक्टर द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। कलेक्टर ने राहुल की पत्नि के उपचार के लिए स्वैच्छानुदान से आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, भेजने के निर्देश भी एसडीएम मनासा को दिए।