[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

धमतरी में एक दुर्लभ प्रसव की लगातार चर्चा हो रहीं है

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

श्रवण साहू,धमतरी। धमतरी में एक दुर्लभ प्रसव की लगातार चर्चा हो रहीं है। यहाँ के एक निजी अस्पताल में पहली बार एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। डॉक्टरों के अनुसार, यह एक दुर्लभ घटना है, जो आमतौर पर प्राकृतिक रूप से कम ही होती है। जन्म के बाद चारों नवजातों को अस्पताल के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

7 महीने में हुआ सफल प्रसव

बस स्टैंड स्थित निजी अस्पताल में 30 वर्षीय महिला ने 15 मार्च को सात महीने की गर्भावस्था में चार बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल के स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि उपाध्याय के नेतृत्व में यह जटिल डिलीवरी सफलतापूर्वक कराई गई। इस दौरान एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप देवांगन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष अग्रवाल और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

कम वजन के कारण नवजातों की हालत नाजुक

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष अग्रवाल ने बताया कि जन्म के समय शिशुओं का वजन 1.5 किग्रा, 1.3 किग्रा, 1.1 किग्रा और 900 ग्राम था। कम वजन होने की वजह से उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है, इसलिए चारों को सी-पैप मशीन में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

गर्भावस्था के 5वें महीने में चला था चार बच्चों का पता

परिजनों के अनुसार, गर्भावस्था के पांचवें महीने में पहली बार सोनोग्राफी हुई, तब अल्ट्रासाउंड में चार भ्रूण दिखे थे। इसके बाद से डॉक्टरों की टीम ने लगातार महिला की स्थिति पर नजर बनाए रखी और समय से पहले हुए प्रसव को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

डॉक्टरों ने बताया दुर्लभ मामला

डॉ. रोशन उपाध्याय के अनुसार, एक महिला द्वारा एक साथ चार बच्चों को जन्म देना दुर्लभ घटना है, जो आमतौर पर मेडिकल इंटरवेंशन (IVF) या मल्टीपल प्रेग्नेंसी के कारण होती है। यह प्राकृतिक रूप से बहुत कम मामलों में देखने को मिलता है।

अस्पताल प्रशासन और परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही सभी नवजात पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट सकेंगे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!