
*धनबाद :* धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पोल संख्या डीके 7/38 के पास 25 हजार वोल्ट की ओएचइ तार अचानक टूट कर गिर गया.
उससे चिंगारी उठने लगी. देखते ही देखते रेल की पटरियों पर करंट दौड़ गयी, जिससे वहां अफरातफरी मच गयी. रेलवे फाटक को बंद कर आवागमन को रोक दिया गया. उस लाइन में ट्रेन और मालगाड़ी, जो जहां थी, वहीं पर रोक दी गयी. गनीमत रही कि उस समय किसी ट्रेन का गुजरना इधर से नहीं हुआ, वरना बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. घटना के बाद रांची-धनबाद इंटरसिटी तथा मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन को कतरास में ही रोक दिया गया. वनांचल एक्सप्रेस को भी कतरास में 15 मिनट के लिए रोका गया. सूचना पर करीब डेढ़ घंटे बाद टावर वैगन मौके पर पहुंचा और तार की मरम्मत शुरू की. लाइन ऑफ कर ट्रेनों का आवागमन कराया गया. समाचार लिखे जाने तक काम चल ही रहा था.
बारिश शुरू होते ही पोल से झूला ओएचइ तार, निकलने लगी चिंगारी
बताया जाता हैं कि रात के करीब साढ़े आठ बजे बारिश शुरू होते ही उक्त पोल के पास ओएचइ तार टूट कर झूल गया. विद्युत प्रवाहित तार झूल कर आपस में टकराते ही चिंगारी लहक उठी. करीब 15 मिनट तक चिंगारी लहकती रही. इसका प्रभाव दूसरे तरफ के पोल पर भी पड़ा. दूसरी तरफ की लाइन का ओवरहेड तार टूट कर झूल गया. इससे पटरियों पर चिंगारी दौड़ पड़ी. रेलकर्मी अचानक घटी घटना से हक्का-बक्का रह गये. दोनों तरफ के फाटक को बंद कर राहगीरों को इधर से गुजरने पर रोक दिया, फाटक बंद हो जाने से रात्रि पाली में ड्यूटी पर जा रहे बीसीसीएलकर्मियों के साथ अन्य राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कोई अप्रिय घटना नहीं घटी : एसएम
बांसजोड़ा स्टेशन मास्टर आरके पाठक ने बताया कि घटी घटना के बाद तत्काल बिजली कटवा दी गयी, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. बताया कि उनकी जानकारी में इस तरह की इस स्टेशन के पास पहली बार घटना घटी है. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.