
**पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र में राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी **
पीलीभीत जिले की तहसील कलीनगर के लोगों की सेहत के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ गांव सडई, भैरो कला, अभयपुर में कोटेदारों के पास पहुंचे गेहूं में 50% से 60% मिट्टी जो कोटेदारों ने लेने से किया इनकार आम गरीब मजदूरों को कोटे द्वारा खाने को दी जाने वाली गेहूं में 50% मिट्टी मौके पर ग्रामीणों ने गेहूं के ट्रक को रोका सप्लाई इंस्पेक्टर की मिलीभगत से राशन कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा है। शुद्ध राशन
जब खराब गुणवत्ता का राशन लोगों को दिया जाता था, तो वे विरोध करते थे। राशन की आपूर्ति एफसीआई द्वारा की जाती है। खराब क्वालिटी का राशन वितरण एफसीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए स्टाफ को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी जाएगी।
पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र में राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। किसान नेताओं ने संडई गांव में राशन से भरे एक ट्रक को रोककर जांच की। गेहूं में भारी मात्रा में मिट्टी मिली पाई गई स्थानीय कोटेदारों के अनुसार यह समस्या काफी समय से चल रही है। जब खराब गुणवत्ता का राशन लोगों को दिया जाता था, तो वे विरोध करते थे। राशन की आपूर्ति एफसीआई द्वारा की जाती है। खराब क्वालिटी का राशन वितरण एफसीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।घटना की सूचना मिलते ही पूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए स्टाफ को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी जाएगी।आखिर लापरवाही के पीछे कौन राशन वितरण किए जाने को लेकर ट्रक से गांव में पहुंचे खराब गेहूं का मामला संज्ञान में आने के बाद बड़ा सवाल यह उठ रहा है, कि आखिर सरकारी गोदाम में खराब गेहूं कहां से आया। यह गेहूं बिना चेक किया किसके आदेश पर राशन की दुकान के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल अभी पूरे मामले से जांच के बाद ही पर्दा उठेगा।