
सिद्धार्थनगर. ग्राम पंचायत पिकौरा विकासखंड बढ़नी में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम में आज संस्था मेसर्स फाल्कन लखनऊ ने एलईडी वैन के माध्यम से पेयजल स्वच्छता पर आधारित फिल्म दिखाकर लोगों को जागरूक किया तथा पाइप पेयजल परियोजना के माध्यम से जो पानी की टंकी ग्राम पंचायत में बनाई जा रही हैं उसके संबंध में जनजागरूकता फैलाई गई कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत के अन्य जनमानस के बीच कार्यक्रम संपन्न किया गया।