
लालगंज -रायबरेली जिले के कर्मठ , ईमानदार तथा सामाजिक सेवा में चौबीसों घंटे तत्पर रहने वाले लोकतंत्र सेनानी व विधि एवं न्याय मंत्री तथा दो बार के रह चुके विधायक गिरीश नारायण पाण्डेय जी के विगत दिनों दिवंगत हो जाने से उनकी स्मृति में शोकसभा का आयोजन नगर पंचायत लालगंज के शान्ती उत्सव लाॅन में किया गया जहां पर उन्हें भाव पूरित सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन गाथा पर कई राजनीतिक विश्लेषको , सामाजिक विचारकों ,व आमजनो ने प्रकाश डाला। इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में लगायें गए आपातकाल तथा उनके विरुद्ध दी गई गवाही में उन्हें जेल भी जाना पड़ा। क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार व प्रसार करने के उद्देश्य से ही उनके अथक प्रयास से विद्या भारती से संचालित विद्यालय बाराती लाल विद्या मंदिर इंटर कालेज लालगंज, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज लालगंज तथा सरस्वती शिशु मंदिर लालगंज आज लालगंज व जिले की शोभा को बढ़ाते हुए दूर -दूर के हजारों छात्र ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार ।