[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 

अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।

 

एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना सिंघोडा की संयुक्त कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

 

आरोपियों के कब्जे से 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,00,000 रुपयें जप्त।

 

तिलक राम पटेल (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल)महासमुंद Anti Narcotics Task Force टीम तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया था।

 

कि दिनांक 30/03/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक काला कलर का टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 मे अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि सूचना पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक काला कलर का टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 आई जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जो एक प्लास्टिक बोरी मे सीट बीच मे कुछ रखे हुए थे‍ जिन्हे नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. धर्मेन्द्र उर्फ सोनु सोनकर पिता भोलाराम सोनकर उम्र 32 साल साकिन रावणभांठा काली मंदिर के पास भाठापारा रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर (छत्तीसगढ), 2. प्रमोद भोई पिता सुनारू भोई उम्र 40 साल साकिन संवरापारा वार्ड क्रमांक 05 बरगढ थाना बरगढ (उडिसा) का निवासी होना बताये। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर बोरी में गांजा होना बताये बोरी की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान स्कूटी के बीच सीट मे रखे एक नग प्लास्टिक बोरी में कुल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,00,000 रूपये एवं एक स्कूटी 30000 रूपये जुमला कीमती 3,30,000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोड़ा अपराध धारा 20(B) NDPS act तहत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमांड मे भेजा गया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!