A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुर

कानपुर ब्रेकिंग वक़्फ़ संशोधन बिल संशोधन को लेकर कानपुर को रखा गया हाई अलर्ट मोड़ पर । एक दिन पहले ही दंगा नियंत्रण स्कीम को किया गया लागू । आज 2 अप्रैल संसद में पेश होगा बिल । ईद से पहले जुम्मा की नमाज पर लोगों ने काली पट्टी बांधकर किया था इस बिल का विरोध । सेंसिटिव इलाकों में पुलिस लगातार कर रही है पेट्रोलिंग । 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पी ए सी के साथ साथ ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी । सभी जोनों के डीसीपी और एडीसीपी घनी आबादी वाले इलाकों में कर रहे हैं पैदल मार्च । कानपुर में कुल 16 69 वक़्फ़ संपत्तियों है । जिसमें से कुल 548 संपत्तियों के मामले राजस्व विभाग को सौंपे गए हैं। मोहम्मद अमान की ख़ास ख़बर वन्दे भारत लाइव टीवी समाचार

कानपुर ब्रेकिंग

वक़्फ़  संशोधन बिल संशोधन को लेकर कानपुर को रखा गया हाई अलर्ट मोड़ पर ।

एक दिन पहले ही दंगा नियंत्रण स्कीम को किया गया लागू ।

आज 2 अप्रैल संसद में पेश होगा बिल ।

ईद से पहले जुम्मा की नमाज पर लोगों ने काली पट्टी बांधकर किया था इस बिल का विरोध ।

सेंसिटिव इलाकों में पुलिस लगातार कर रही है पेट्रोलिंग ।

4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पी ए सी के साथ साथ ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी ।

सभी जोनों के डीसीपी और एडीसीपी घनी आबादी वाले इलाकों में कर रहे हैं पैदल मार्च ।

कानपुर में कुल 16 69 वक़्फ़ संपत्तियों है ।

जिसमें से कुल 548 संपत्तियों के मामले राजस्व विभाग को सौंपे गए हैं।
मोहम्मद अमान की ख़ास ख़बर वन्दे भारत लाइव टीवी समाचार

कानपुर ब्रेकिंग वक़्फ़ संशोधन बिल संशोधन को लेकर कानपुर को रखा गया हाई अलर्ट मोड़ पर । एक दिन पहले ही दंगा नियंत्रण स्कीम को किया गया लागू । आज 2 अप्रैल संसद में पेश होगा बिल । ईद से पहले जुम्मा की नमाज पर लोगों ने काली पट्टी बांधकर किया था इस बिल का विरोध । सेंसिटिव इलाकों में पुलिस लगातार कर रही है पेट्रोलिंग । 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पी ए सी के साथ साथ ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी । सभी जोनों के डीसीपी और एडीसीपी घनी आबादी वाले इलाकों में कर रहे हैं पैदल मार्च । कानपुर में कुल 16 69 वक़्फ़ संपत्तियों है । जिसमें से कुल 548 संपत्तियों के मामले राजस्व विभाग को सौंपे गए हैं। मोहम्मद अमान की ख़ास ख़बर वन्दे भारत लाइव टीवी समाचार

Back to top button
error: Content is protected !!