
**पीलीभीत टाइगर रिज़र्व: पीटीआर की माला रेंज में अज्ञात कारणों से जंगल मे लगी आग ने लिया बिकराल रूप,*
पीलीभीत पीटीआर की माला रेंज का मामला सामने आया है मथना जप्ती में जंगल में लगी आग किसानों के खेतों तक पहुंची, अचानक लगी देख कर मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान आग बुझाने में जुटे,
वन विभाग की भारी लापरवाही, आग पर काबू पाना हो रहा मुश्किल किसानों मैं भारी रोष।
अज्ञात कारणों से जंगल मे लगी आग ने लिया बिकराल रूप, लें लिया आग किसानों के खेतों के नजदीक पहुंची गई मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान आग बुझाने में जुटे, आग फैलने की स्थिति में सैकड़ो एकड़ फसल जलने की आशंका, स्थानीय लोगों का वन विभाग पर लापरवाही का आरोप, किसानो के लिए आग पर काबू पाना हो रहा मुश्किल,आग को बुझाते हुए कई किसान हुए घायल,
पीटीआर की माला रेंज का मामला।
संवादाता बलदेव संधू पीलीभीत