
ब्रेकिंग न्यूज़ फफूंद…….!!
👉जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फफूंद में किया पैदल गश्त…….!! वक्फबोर्ड बिल पर संसद में हुई चर्चा को मद्देनजर रखते हुए निकाला रूट मार्च
👉जिलाधिकारी इन्द्र मणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने नगर फफूंद में अछल्दा चौराहे से चमनगंज तिराहा होते हुए मुख्य बाजार एवं अन्य स्थानों पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल और भारी पुलिस बल के साथ में नगर पैदल गश्त कर आम जन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।
👉पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि किसी भी तरह से अराजक लोगों के द्वारा गलत टिप्पणी या भड़काऊ पोस्ट की जाती है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाई की जाएगी।