
ज्यादातार लोग अपना खास दिन यानी जन्मदिन या तो होटल, घर पर बड़ी पार्टी रखकर मनाते हैं लेकिन पंवार परिवार के लाडले बेटे जयंत देवेंद्र पंवार का जन्मदिन गांधी नगर के श्री राम निराश्रित वृद्धा आश्रम में मनाया गया, और इन्दौर के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमवायएच में जरूरत मंदो को भोजन करवाकर अपना खास दिन मनाया। देवेन्द्र पंवार के इस प्रकार उत्सव बनाने का उद्देश्य समाज मे जाए की व्यक्ति फिजूल खरची करने की जगह इन जरूरत मंदो के साथ उत्सव बनाए