
लोकेशन,,कटनी
लालबहादुर शास्त्री बार्ड क्रमांक 3 में मां भगवती शारदा देवी मंदिर मे जवारे वु वे जो की आज नव दिन पूर्ण होंने पर आज तिथि नवमी कों जवारे विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समस्त बार्डवासी आस्था एवं श्रद्धा के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही ग्रामीणोके साथ कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के मार्ग दर्शन में एक,एस, आई श्याम सिंह मेजर सविता तिवारी सुचारू रूप से कार्य क्रम को संपन्न कराने में विशेष योगदान रहा।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट
[yop_poll id="10"]