
सीकर. श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय विकास व स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि छात्राओं को अनुशासन व कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। सुशिक्षित व संस्कारित नारी शक्ति का मानवता की रक्षा करने में उत्कृष्ट योगदान रहा है।
कार्यक्रम अध्यक्ष सह प्रान्त प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विशाल ने कहा कि सकारात्मक सोच से हम समाज में उचित बदलाव ला सकते है। युवा पीढ़ी संस्कारों एवं आदर्शों को जीवन में अपनाकर उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीकुमार लखोटिया संयोजक प्रवासी प्रकोष्ट ने कहा कि मातृशक्ति परिवार व समाज को माननीव मूल्यों से संस्कारित कर उत्कृष्ट राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती है।
उपाध्यक्ष हेमंत बियानी ने आगंतुक अतिथियों का परिचय प्रस्तुत कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सचिव डी.पी. अग्रवाल ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा शक्ति को सेवा व समर्पण भाव से राष्ट्र विकास में तत्पर रहना चाहिए। प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण शर्मा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सदस्य पंकज बियानी ने उपस्थित महानुभावों व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य व गायन की आकृष्ण प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं ने घूमर रमबा म्है ज्यासा, राधा एण्ड ग्रुप की छात्राओं ने ‘योद्धा बन गई मैं’ की तथा साक्षी एवं आईशा ने युगल नृत्य, विष्णु उपासना की प्रस्तुति दी। समारोह में वर्षभर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा प्रतीक्षा सोनी, स्वाती पारीक, बबीता मीणा, अंजली शेखावत, साक्षी चौधरी, पल्लवी माथुर, निकिता जांगिड़, संजु कुमारी सहित अन्य छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय प्राचार्य रामकृष्ण शर्मा ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 48 वर्ष पूर्व महाविद्यालय की स्थापना 1977 में हुई थी। वर्तमान में कॉलेज में 800 छत्राएं अध्ययनरत है तथा महाविद्यालय में कला, वाणिज्य, विज्ञान, स्नात्तकोत्तर तक की अध्ययन की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियां खेल कूद, सेमीनार व्याख्यान वर्ष पर्यन्त चलते रहते है। महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति, महापुरूषों की जीवनियों की जानकारी छात्राओं को दी जाती है। इससे पूर्व आगन्तुक अतिथियों का माला, शाफा तथा शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सीकर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, महेश होलानी, अशोक चौधरी, छगन लाल शास्त्री, जगदीश कुमावत, कोषाध्यक्ष गोपाल सोमानी, पवन मोदी, दिनेश बियानी, पन्नालाल सारड़ा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जगदीश अगवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, वंदना बियाणी, डॉ. हरिकिशन सोमानी, अंकित काबरा, डॉ. बी.एल. रणवां, जगदीश कुमावत, डॉ. रामप्रसाद भड़िया , जगदीश प्रसाद चौकडीका, राजेंद्र खंडेलवाल, ललित झाझुका, शंकर भारती, गिरीश सोमानी, सत्य सोमानी, दिनेश काबरा, मनीष काबरा, गोविन्द सेनी, राजेन्द्र गुप्ता, छगन लाल शास्त्री, हिमानी बियानी, स्वाति बियानी, गिरधारी पंसारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.