
प्रदेश को गर्मी से मिलेगी राहत जबलपुर, ग्वालियर और रीवा सहित इन 10 जिलों में होगी बारिश
भोपाल। प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं। हालांकि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से नमी आने लगी है। इस वजह से बादल छाने लगे हैं। कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को छिंदवाड़ा में 13, मलाजखंड में 7 मिलीमीटर बारिश हुई। सबसे अधिक 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रतलाम में दर्ज किया गया। रतलाम सहित पांच शहरों में लू का प्रभाव रहा। 7 शहरों में गर्म रातें रहीं।
इन संभागों में बारिश के आसार
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। जबलपुर संभाग में कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात बना हुआ है।
पश्चिमी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर-पश्चिमी विदर्भ तक एक द्रोणिका बनी हुई है। एक अन्य द्रोणिका दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ और झारखंड से होकर पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के असर से मौसम का मिजाज बदल गया है, जिसके चलते कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है।
बुधवार को रतलाम, धार, गुना, सागर और टीकमगढ़ में लू का प्रभाव रहा। धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा और सागर में गर्म रातें रहीं।
गुरुवार को गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि इन मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से कुछ नमी आने लगी है। इस वजह से गुरुवार से कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम का इस तरह का मिजाज तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। शुक्रवार से लू से राहत मिलने की भी उम्मीद है।