
नगर पालिका परिषद बांदा बोर्ड बैठक बुधवार को हुई। अध्यक्षता चेयरमैन मालती गुप्ता बासू ने की। सभासदों ने चौराहों के सुन्दरीकरण, सभी वार्डों में वार्ड संख्या एवं नाम का बोर्ड लगाये जाने, मार्ग प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किए जाने आदि प्रस्ताव रखे।
प्रमुख प्रस्तावों में रिंग रोड बाईपास से 100 मीटर आगे की दूरी तक नगर पालिका सीमा विस्तार किये जाने, महेश्वरी देवी चौराहा का सुन्दरीकरण कराने, प्रमुख मार्गों में सांकेतक बोर्ड लगाये जाने, राधा-कृष्ण उपवन का कायाकल्प कराये जाने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मृत्यु उपरान्त 11000 रुपये की धनराशि का सहयोग पालिका बोर्ड फंड से दिए जाने, नगर सीमा क्षेत्र के प्रवेश व निकास द्वार पर लाल पत्थर से गेट बनाने, पीली कोठी चौराहे का सुन्दरीकरण व नई प्रतिमा स्थापित किये जाने, नगर पालिका बालिका विद्यालय का नाम जमुना प्रसाद बोस के नाम पर किए जाने, अवस्थी पार्क में संजय निगम अकेला की स्मृति में सेल्फी प्वाइंट बनवाए जाने वार्ड-22 निम्नीपार में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रमाशंकर श्रीवास्तव के नाम पर मार्ग का नामकरण किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। सभी प्रस्ताव स्वीकृत हुए।
शुभम त्रिपाठी जिला प्रमुख बांदा
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़