A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेखरगोन

खरगोन में देश के 448वें पासपोर्ट सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ सांसद श्री पटेल एवं विधायक श्री पाटीदार ने किया शुभारंभ

शहर के एसडीएम कार्यालय परिसर स्थित भवन में 17 अप्रैल को सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, विदेश मंत्रालय संयुक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी श्री केजे श्रीनिवासन, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री शितांशु चौरासिया, वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर खण्डवा श्री आसिम खान, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, एसडीएम श्री बीएस कलेश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में देश के 448वें नवीन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया।

सांसद श्री पटेल एवं विधायक श्री पाटीदार ने केंद्र का फीता काटकर एवं केंद्र पर पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर खरगोन पासपोर्ट केंद्र द्वारा खरगोन निवासी सतीश चन्द्र अक्का राजू का प्रथम पासपोर्ट बनाया गया। अतिथियों द्वारा केन्द्र पर बना प्रथम पासपोर्ट सतीश चन्द्र को प्रदान किया गया।

सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि खरगोन में पासपोर्ट सेवा केंद्र का खुलना इस जिले के लिए एक बड़ी सौगात और उपलब्धि है। जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत होने से विदेश जाने के इच्छुक नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने में समय और धन दोनों की बचत होगी। पासपोर्ट बनाने के लिए खरगोन जिले के नागरिकों को अब इंदौर, भोपाल, खंडवा जैसे केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा। खरगोन में पासपोर्ट केंद्र बन जाने से इस जिले के व्यापारियों, छात्र-छात्राओं एवं पर्यटकों को लाभ होगा। इससे जिले के विकास को गति मिलेगी और व्यापार, व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा।

विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सांसद श्री पटेल के प्रयासों से केंन्द्र सरकार द्वारा खरगोन जिले को एक नई सौगात दी गई है। यह सौगात खरगोन जिले के
जले के नागिरकों को पासपोटं बनवाने क िलए अरय शहरों में जाने
की जसरत नहीं होगी।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!