
बलिया-बैरिया। कोटवां गांव के ब्रम्ह बाबा स्थान पर नवनिर्मित मंदिर में शिव प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश जल यात्रा निकाली गई।श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से सराबोर वातावरण में पीले वस्त्रों में सिर पर मंगल कलश लिए सैकड़ों महिलाएं जब मंदिर से निकली तो हर मोड़ पर पुष्पवर्षा और मंगल गीतों ने यात्रा को एक अलौकिक रूप दे दिया। गांव की गलियां भक्तिरस में भीग उठीं और मंदिर परिसर आस्था के रंगों से जगमगा उठा। यात्रा में पीले वस्त्रों में सजी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए और सफेद वस्त्रों में पीले पटके पहने श्रद्धालु भक्ति गीतों की ध्वनि के साथ आगे बढ़े। यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, जिससे वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। जय श्री राम व ओम नमः शिवाय के जयघोषों और लहराती ‘ओम’ पताकाओं ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। लगभग 12 किमी दूरी तय कर दुबे छपरा गंगा नदी के तट पर पहुंचे जहां पंडित त्रिलोकी तिवारी व बबलू तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रो के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा।श्रद्धालु जल भर कर पुनः मंदिर परिसर में पहुँचे जहाँ ठंडा जल व शर्बत देकर स्वागत किया गया।यज्ञ के संयोजक रोशन गुप्ता ने बताया कि 24 अप्रैल को पूजन 25 अप्रैल को प्राणप्रतिष्ठा व 27 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारे के साथ समापन होगा।