
फ़िरोज़ाबाद में 25 मई को होगा भव्य सम्मान समारोह, समाजसेवियों को मिलेगा गौरव सम्मान
फ़िरोज़ाबाद:
नेशनल स्किल डेवलपमेंट एंड अवॉर्ड काउंसिल (ऑल इंडिया) द्वारा 25 मई 2025 को फ़िरोज़ाबाद में एक वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, पर्यावरण, योग आदि विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को “समाज गौरव”, “फ़िरोज़ाबाद गौरव” एवं “उत्तर प्रदेश गौरव” जैसी उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील जैन ने बताया कि यह आयोजन समाजसेवा में निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे लोगों को समर्पित है। वहीं संस्था की सचिव रचना उपाध्याय ने जानकारी दी कि विशिष्ट क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को उपाधियाँ देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
संस्थान के उपाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित विद्यालयों, अस्पतालों एवं ट्रेनिंग संस्थानों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
जो प्रतिभागी इस सम्मान समारोह का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे नामांकन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।