
पीलीभीत। पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद विरोध के स्वर बढ़ते ही जा रहे हैं।पीलीभीत जनपद में जगह जगह पुतला फूंकने और निंदा प्रस्ताव चल रहा है। शहर में अब बाजार को बंद रखने की रणनीति बनाई जा रही है। पहलगाम की घटना के विरोध में बीती रात सपा कांग्रेस ने भी विरोध जताया और कैंडल मार्च किया। यही नहीं मझोला क्षेत्र में भी आतंकवाद का पुतला फूंका गया। शहर में द रूट क्लब ने राम स्वरूप पार्क से गांधी स्टेडियम तक कंडल मार्च निकाल कर पहलगाम के मृतकों के लिए न्याय मांगा और कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धाजंलि दी। इसमें अरीब अहमद वासी, अली मंसूर, जुनैद बेग, हर्ष मेहता, फरहान समेत अन्य युवा रहे।