A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

महिला और मासूम बालक की मौत

कचरा उठाने वाले बाहन से लाश एवं महिला को पहुंचाया गया अस्पताल

 

लोकेशन कटनी

कटनी में शनिवार दोपहर तेज आँधी तूफान के कारण बड़ी घटना सामने आई।जानकारी के अनुसार माधव नगर थाना क्षेत्र के अमीर गंज स्थित नगर निगम के एमएस डब्ल्यू कचरा प्लांट में तेज आँधी तूफान चलने से कचरे के कंटेनर उठाने वाला सेड अचानक भर भरा कर गिर गया। सेड इतना भारी भरकम था कि जिसकी चपेट में आने से एक मासूम बच्ची व एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि कुछ लोगों के घायल होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि जब दोपहर के समय तेज आँधी तूफान चल रहा था तभी कुछ लोग कचरा प्लांट के सेड के नीचे खाना खा रहे थे, तभी सेड भरभरा कर अचानक नीचे बैठे लोगों पर गिर गया। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर माधव नगर पुलिस और प्लांट के कर्मचारी मौजूद रहे।

कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र 8103306266

Back to top button
error: Content is protected !!