उत्तर प्रदेशसबसे हाल की खबरेंसमाचार

27 अप्रैल 25- सुबह की प्रमुख खबरें

✍️अजीत मिश्रा✍️ 

🗞️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण, सुबह 10.35 बजे लखनऊ से रवाना होंगे सीएम योगी, हरदोई, शाहजहांपुर, हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर जाएंगे सीएम, सभी जगह निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे सीएम, 11.05 से 11.25 तक बिलग्राम, हरदोई में करेंगे निरीक्षण, 12.05 बजे जलालाबाद,शाहजहांपुर में निर्माण का निरीक्षण, 1.35 बजे आलमनगर बांगर गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में निरीक्षण करेंगे।

🗞️लखनऊ- रोडवेज बस में डीजल चोरी का मामला आया सामने, चालक सहित 2 लोगों को रंगेहाथ किया गया अरेस्ट, अबतक 1.80 लाख लीटर की डीजल की चोरी की थी, करीब सवा करोड़ का डीजल बेचा जा चुका था, कैसरबाग बस अड्डे के बुकिंग क्लर्क ने किया खुलासा, संविदा चालक, डीजल खरीदने वाले को रंगेहाथ पकड़ा, बहराइच डिपो की बस से डीजल निकालते हुए पकड़ा था, रोडवेज अफसरों ने वजीरगंज थाने में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया , चालक दो साल से बसों से डीजल चोरी कर रहा था।

🗞️लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा, FCI का टेंडर दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी , गोमतीनगर निवासी सैयद रफत मुईन ने दर्ज कराया केस, 140 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी की, कब्जे से 2 फोन, घड़ी, 1500 नकद, फर्जी आधार कार्ड बरामद, FCI का फर्जी पहचान पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद।

🗞️लखनऊ- हज यात्रा 29 अप्रैल को से होगी शुरू, हज हाउस में ही मिलेगी सऊदी रियाल प्राप्त करने की सुविधा, हज यात्री 29 अप्रैल से देश से रवाना होने शुरू हो जाएंगे, 268 हज यात्री चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

🗞️लखनऊ- नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का बयान, ब्राह्मणों पर हमले जारी है- माता प्रसाद पांडेय, बलरामपुर में पुजारी की हत्या की गई- माता प्रसाद , क्या यूपी में ब्राह्मण होना पाप है?- माता प्रसाद, ब्राह्मणों पर हमले थम नहीं रहे- माता प्रसाद पांडेय, योगी सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है- माता प्रसाद।

🗞️लखनऊ- दिल्ली से लखनऊ आ रहे विमान की कूलिंग ठप, एयर इंडिया की फ्लाइट में एसी कूलिंग हुई थी ठप , घुटन के हालात बनने पर यात्रियों ने किया हंगामा, घटना पर एयरलाइन प्रशासन ने खेद जताया, एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-2460 का है मामला।

🗞️लखनऊ- DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस विभाग को अलर्ट करते हुए कहा , अराजक तत्व बिगाड़ सकते हैं यूपी का माहौल- डीजीपी , धार्मिक स्थलों पर रहें विशेष सतर्क- डीजीपी प्रशांत कुमार, नेपाल बॉर्डर, सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर पर हो चेकिंग- डीजीपी, सभी टोल प्लाजा पर भी निगरानी की जाए- प्रशांत कुमार, संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन से निगरानी की जाए- डीजीपी।

🗞️रायबरेली- सड़क के किनारे पड़ी मिली दो युवतियां, गंभीर रूप से घायल है दोनों युवतियां, हॉस्टल में रहने वाली बताई जा रही दोनों युवतियां, प्रतापगढ़ के सांगीपुर की रहने वाली है युवतियां, दोनों को ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया CHC, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी, बछरावां थाना क्षेत्र के पहुरावा के पास की घटना।

🗞️मथुरा – भाजपा नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या का मामला, मामले में शामिल दो शूटरों से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में दोनों शूटरों के पैर में लगी गोली , दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, बाइक हुई बरामद, एसओजी, थाना गोविंद नगर पुलिस ने की कार्रवाई।

🗞️रायबरेली- भारत समाचार की खबर का दमदार असर, किसान से राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेने का मामला, वीडियो में विजय कुमार ओझा किसान से ले रहे रिश्वत, खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, जांच में दोषी पाए गए राजस्व निरीक्षक विजय कुमार ओझा, राजस्व निरीक्षक विजय कुमार ओझा को किया गया निलंबित, ऊंचाहार तहसील में तैनात था रिश्वतखोर विजय कुमार ओझा।

🗞️संभल – भाजपा नेता राजेश सिंघल समेंत 3 लोगों पर केस दर्ज, राजेश के निजी सुरक्षा कर्मियों का फोटो हुआ था वायरल , सुरक्षा कर्मियों के हाथ में रिवाल्वर का फोटो हुआ था वायरल , वायरल फोटो के आधार पर पुलिस ने किया केस दर्ज, 2 निजी सुरक्षा कर्मियों, बीजेपी नेता राजेश पर केस दर्ज, फोटो में हथियार बताया जा रहा राजेश का लाइसेंसी हथियार, थाना असमोली में किया गया मुकदमा दर्ज।

🗞️अलीगढ़ – भाजपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख के भतीजे पर हुआ हमला, पूर्व ब्लाक प्रमुख लाल सिंह के भतीजे पर दबंगों ने चलाई गोली, BJP के पूर्व बूथ अध्यक्ष चंचल पर दबंगों ने चलाई गोली, घर के बाहर खड़े चंचल के ऊपर दबंगों ने चलाई गोली, दबंगों द्वारा चलाई गई गोली से बाल बाल बचे चंचल, घटना के बाद दबंग गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए, चंचल ने थाना खैर पहुंचकर दबंग के खिलाफ दी तहरीर , अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के तकीपुर गांव की घटना।

🗞️कुशीनगर – खेत में पराली जलाने से लगी भीषण आग , खेत जलने के बाद से आबादी की तरफ बढ़ी आग , आग से उठे धुएं से लोगों को हो रही परेशानी, लोगों की शिकायत के बाद जगा प्रशासन, दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू, कसया के वार्ड नंबर 26 शहीद अमित त्रिपाठी नगर का मामला।

🗞️फिरोजाबाद- जिला पंचायत सदस्य विनोद हत्याकांड का खुलासा, टूंडला पुलिस, SOG/सर्विलांस टीम ने की अरेस्टिंग, संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों को पकड़ा, मुठभेड़ में अभियुक्त अंकित गोली लगने से घायल, कब्जे से अवैध असलहा और हथियार बरामद, थाना टूंडला के मोहम्मदाबाद में कल हुई थी हत्या, बैम्बू वाटर पार्क के सामने से अभियुक्त गिरफ्तार।

🗞️दिल्ली- पीएम मोदी आज मन की बात करेंगे, मन की बात का 121वां एपिसोड होगा, सुबह 11 बजे मन की बात का होगा प्रसारण, पहलगाम हमले पर बोल सकते है पीएम मोदी।

Back to top button
error: Content is protected !!