
✍️अजीत मिश्रा✍️
अम्बेडकर नगर (यूपी)
।। युवती के साथ छेड़खानी और परिजनों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर पुलिस मेहरबान।।
।।खुलेआम घूम रहे छेड़खानी के आरोपी, पुलिसिया निष्क्रियता से आरोपियों के हौसले बुलंद।।
।।जहांगीरगंज क्षेत्र की घटना, पीड़िता का बयान दर्ज, गिरफ्तारी अब तक नहीं।।
अम्बेडकरनगर (यूपी)।। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलक टांडा में एक युवती के साथ छेड़खानी और उसके परिजनों के साथ मारपीट की घटना के बावजूद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नामजद आरोपी खुलेआम गांव में घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष है।
घटना 24 अप्रैल की शाम लगभग आठ बजे की है जब एक 21 वर्षीया युवती शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों — संतोष पुत्र रामधनी, सावन पुत्र विजई, अमन पुत्र पप्पू, अरविंद पुत्र हरगुन और निखिल पुत्र ओमप्रकाश ने उसे घेर लिया और अशोभनीय हरकतें करने लगे। किसी तरह युवती उनके चंगुल से बचकर घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी।जब पीड़िता की मां आरोपियों के परिजनों से शिकायत करने उनके घर गईं, तो उन्होंने न केवल पीड़िता की मां के साथ मारपीट की, बल्कि बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य परिजनों के साथ भी हाथापाई की गई।
मामला गंभीर रूप से बढ़ने के बाद क्षेत्राधिकारी आलापुर के हस्तक्षेप पर थाना जहांगीरगंज में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0107 के तहत छेड़खानी, अभद्रता और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है, लेकिन घटना के छह दिन बीतने के बावजूद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे आरोपियों के हौसले और अधिक बढ़े हैं और वे गांव में बेधड़क घूमते देखे जा रहे हैं। पीड़िता और आरोपी दोनों पक्ष दलित जाति के हैं। पीड़िता के पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह और उसकी मां और अन्य निकटतम परिजन मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। यह परिवार गरीब है वहीं दूसरा पक्ष धनाढ्य और दबंग है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने एक ओर जहां पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है, वहीं दूसरी ओर आरोपियों की ओर से भी पीड़िता पक्ष के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर जांच की बात कही जा रही है। इससे पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों का गांव में पूर्व से ही विवादित आचरण रहा है और आए दिन किसी न किसी से झगड़े की शिकायत मिलती रहती है।