
मुरादाबाद रेल डिवीजन में मुरादाबाद समेत चार रेलवे
स्टेशनों पर जल्द ही मेडिकल शॉप खुलने जा रही हैं।
रेलवे ने मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार और देहरादून स्टेशनों
पर अंग्रेजी दवा के लिए मेडिकल आउटलेट खोलने की
मंजूरी दे दी है।
मेडिकल शॉप खुलने से यात्रियों को स्टेशनों पर ही दवाएं
मिल सकेंगी। डॉक्टर के पर्चे पर लिखी दवा आसानी
से उपलब्ध होगी। इसके अलावा गंभीर स्थिति में यात्री
कंट्रोल रूम में मैसेज कर बाहर से डॉक्टर को कॉल कर
सकेंगे।
रेलवे ने मेडिकल शॉप के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू
कर दी है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि
मुरादाबाद स्टेशन पर रोजाना 30 हजार से ज्यादा यात्री
चढ़ते-उतरते हैं। मेडिकल स्टोर खुलने से उन्हें सुविधा
होगी। मुरादाबाद मंडल से रोजाना लगभग 150 से
ज्यादा ट्रेनों का संचालन होता है।
जल्द ही मेडिकल आउटलेट्स के लिए आवेदन मांगे
जाएंगे। इन मेडिकल शॉप से जरूरतमंद और बीमार
यात्रियों को दवा आदि उपलब्ध हो जाएगी।