उत्तर प्रदेशबस्ती

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी ठोकर, महिला की मौत, पति घायल

✍️अजीत मिश्रा✍️

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी ठोकर, महिला की मौत, पति घायल!

संत कबीर नगर – जिले के बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत किठिउरी के राजस्व गांव बंजारा डेरा निवासी कलिमुन्निशा पत्नी अब्दुल रहीम उम्र 45 वर्ष की 12 बजे बोलेरो की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक चला रहे पति अब्दुल रहीम का हाथ- पैर फैक्चर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 9 बजे देवासरीफ जाने के लिए दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिल से घर से निकले हुए थे। 

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के पूरे हिन्द गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी जिससे पति-पत्नी घायल हो गए । छावनी पुलिस ने एंबुलेंस के मदद से दोनों घायलों को सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया तथा पति का इलाज करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना जब घर वालो की दी गई तो परिजन रोने बिलखने लगे । वहीं इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया । तथा अगल- बगल के लोग तत्काल घटना स्थल पर जाने के लिए रवाना हो गए। वहीं दूसरी तरफ घर पर सांत्वना देने वालो की भीड़ लगनी शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक शव नही आ पाया था। वहीं मृतक के 07 लड़की व 02 लड़के है जिसमे दो लड़की व एक लड़के की शादी हो गई है तथा 06 बच्चे अभी छोटे है । इस संबंध मे छावनी एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!