जमशेदपुर विगत कई दिनों से व्याप्त बागबेड़ा क्षेत्र की जनसमस्या को दूर करने के उद्देश्य से बागबेड़ा विकास समिति के द्वारा बागबेड़ा गांधीनगर में एक दिवसीय महा धरना दिया गया मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई
बागबेड़ा बडौदा घाट पुल निर्माण करने, संपूर्ण बागबेड़ा क्षेत्र से कचरा उठाओ प्रणाली को लागू करने, चार पंचायत में अविलंब पंचायत भवन बनाने, बागबेड़ा बेहद ग्रामीण जिला पूर्ति योजना को धरातल पर उतारने और बागबेड़ा क्षेत्र के15 किलोमीटर जर्जर सड़क को बनाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर बागबेड़ा विकास समिति के द्वारा बागबेड़ा गांधीनगर में महाधरना दिया गया जहां इस धरना में क्षेत्र की महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल हुए जानकारी देते हुए बागबेड़ा विकास समिति के अध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोग मूलभूत समस्याओं से परेशान है बच्चों से बड़ों तक को इस समस्या से 2–4 होना पड़ रहा है ऐसे में इन समस्याओं को लेकर महाधरना दिया जा रहा है इसके बाद भी सरकार व जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली तो आगे चलकर स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा जनहित के कार्यों के लिए अगर लोगों को सड़क पर उतरना होगा तो इसके लिए भी लोग बाध्य होंगे