
मेसकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस जवानों ने भरा भात
पुलिस ने एक लाख ग्यारह सौ से अधिक का भरा बात
सवाई माधोपुर। राजस्थान पुलिस के सामाजिक सरोकार कार्य के तहत सोमवार को जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने सालों से थाने की मेस में खाना बनाने का काम कर रहे शंकर लाल लांगरी की बेटी की शादी में पुलिस जवानों ने मायरा भरा। शादी में पुलिस ने एक लाख ग्यारह सौ रुपए का मायरा भर एक सामाजिक सरोकार कार्य किया।वही पूरे परिवार के लिए उपहार और कपड़े भेंट किए। इस दौरान शादी में मौजूद लोगों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना करी।जानकारी के अनुसार जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में चल रही शादी में पुलिस को देखकर लोग आश्चर्य चकित रहे गए।जिसके बाद लोगों ने उनके हाथों में उपहार देखे तो उनके पूरा वाक्य समझ में आ गया।पुलिस कर्मियों के वहां पहुंचने के बाद शंकर लांगरी के परिवार ने सभी पुलिस कर्मियों तिलक लगाकर सम्मान किया।जिसके बाद शादी में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दुल्हन को आशीर्वाद देकर सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।जिसके बाद चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी ओर थाना उप प्रभारी मुकेश कुमार एवं उनके साथ आए पुलिस थाने के सभी जवानों ने बेटी व उसके परिवार की पहरावणी करी साथ ही उन्हें एक लाख ग्यारह सो रुपए की नगद राशि भेंट करी।इसके अलावा जरूरत का समान भी पुलिस कर्मियों की ओर से दिया गया। पुलिस कर्मियों के इस मायरा को देखकर वहा मौजूद लोग अचंभित रह गया और पुलिस की इस सामाजिक पहल की लोगो ने खूब सराहना करी।
चौथ का बरवाड़ा थाने पर 35 सालों से खाना बना रहा हे शंकर लाल लांगरी
पूरे मामले को लेकर थाना उप प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शंकर लाल करीबन 35 सालों से चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में खाना बनाने का काम कर रहा हे।उन्होंने बताया कि शंकर लाल का सभी पुलिस कर्मियों से अच्छा व्यवहार हे।उप प्रभारी ने बताया कि शंकर लाल की बेटी की शादी को लेकर थाना प्रभारी सुमन कुमार के साथ सभी पुलिस कर्मियों ने शंकर लाल की बेटी की शादी में मायरा भरने का निर्णय लिया।जिसके चलते सोमवार को सभी ने विवाह स्थल पहुंचकर बेटी की शादी में भाग लिया और मायरा भरा।इस अवसर पर राजेश,विनोद,हीरालाल,कैलाश, सुरेन्द्र,विष्णु,बाबूलाल,मोहन लाल,अनिल सहित पुलिस के जवान मौजूद हुए।