
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह भिंड में शादी समा रोहो में हर्ष फायर पर प्रतिबन्ध के बाबजूद हमारे जिले में सरकारी आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं हैँ.भिंड के बुडन पूरा में लगुन फालदान कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने पिस्टल से हर्ष फायर किया जिससे दो युवक घायल हो गए. परिजनों ने घायल युवकों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने दोनों युवकों की गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया. बरासो थाना पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है. घायल युवकों के बंटी और उपदेश नाम बताये जा रहे हैँ