
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 7 मई 2025//पेंड्रावन//खेलकूद मंत्री टंकराम वर्मा ने सारंगढ़ प्रवास के दौरान खेलभांठा मैदान में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री ने खिलाड़ी बच्चों को खेल सामग्री वितरण किया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी एक माह 4 जून तक किया जाएगा। खेलकूद मंत्री ने “लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल, मंजिल तेरी पग चूमेगी आज नहीं तो कल” कविता के माध्यम से बच्चों को खेल के प्रति हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। मलखंभ खेल में हमारे बस्तर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए हैं।
बच्चियों ने खेलकूद मंत्री को अपने बीच पाकर उम्मीद भरे लहजे में कहा कि हम खेलते हैं तो यहां कोई भी चार पहिया गाड़ी आ जाता है। इसलिए रेलिंग वाली गेट बनाई जाए ताकि अनावश्यक वाहन यहां प्रवेश नहीं करें। साथ ही स्ट्रीट लाइट में आए विद्युत व्यवधान को दूर करने के लिए निवेदन की। मंत्री टंकराम वर्मा ने नन्हे खिलाड़ी बच्चियों की बातों को सुनकर पूरा करने का आश्वासन दिया।
नशे से दूर रहने की शपथ
प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ी बच्चों सहित मैदान में उपस्थित सभी नागरिकों को शपथ दिलाया कि, “खेलेंगे कूदेंगे, नशा से दूर रहेंगे” आप सब ने प्रतिज्ञा लिया है आप सबको नशा से बचना भी है और बचाना भी है। इस अवसर पर ज्योति पटेल, सुभाष जालान, दुर्गा सिंह ठाकुर, दिनेश जांगड़े, मनोज जायसवाल, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, अशोक मारबल वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद खलील, फकीरा यादव, गोल्डी नायक, त्रिलोक मैत्री, सौरभ यादव, अल्ताफ खान, विजेंद्र गुड्डू एवं नन्हे खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस शिविर में छह खेल कराटे, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस को शामिल किया गया है। यह प्रशिक्षण खेलभाठा मैदान, क्लब हाउस और इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह खेल प्रशिक्षण सुबह 6 से 8 बजे और शाम को 5 से 8 बजे तक दिया जाएगा। इसमें 8 से 17 वर्ष के बालक बालिका प्रवेश ले सकते हैं। आयु प्रमाण पत्र के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अंकसूची को मान्य किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी के लिए 9977115799 प्रभारी खेल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।