A2Z सभी खबर सभी जिले की

दहेज के लिए हत्या या आत्महत्या? हेमा देवी की संदिग्ध मौत पर परिवार का आरोप—पीट-पीटकर की गई हत्या

दहेज के लिए हत्या या आत्महत्या? हेमा देवी की संदिग्ध मौत पर परिवार का आरोप—पीट-पीटकर की गई हत्या

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधवगंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां हेमा देवी (पुत्री बच्चन सिंह) की मौत ने एक बार फिर दहेज के दानव को बेनकाब कर दिया है।
दो साल पहले हेमा देवी की शादी अंशु (पुत्र सुभाष दिवाकर), निवासी माधवगंज, थाना शिकोहाबाद से हुई थी। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर हेमा को लगातार प्रताड़ित करता रहा।

रोज-रोज के झगड़े और मारपीट की खबरें मायके वालों को मिलती रहीं। लेकिन आज सुबह जब हेमा के पिता बच्चन सिंह को सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है, तो उनके होश उड़ गए।

मौके पर पहुंचे पिता और परिजनों ने शव की हालत देखकर हत्या का संदेह जताया। परिजनों का साफ आरोप है कि दहेज के लोभी ससुरालवालों ने हेमा देवी की पीट-पीटकर हत्या की और अब आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।

हेमा देवी के पिता या की बाइट मेरी बेटी को मारा गया है… वो लोग लगातार दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे.

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!