
फलोदी जिले में पंचायत पुनर्गठन में ग्राम वासियों का प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हुए लगाएं आरोप
फलोदी जिले में पंचायत पुनर्गठन मुहिम में दबी जुबान से ग्रामीणो द्वाराअधिकारीयों पर लगा रहे सवालिया निशान
फलोदी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्थान सरकार की गाइड लाइन अनुसार मापदंड पुरा करने के बाद भी राजस्व ग्राम नहीं बनाएं जा रहे हैं फलोदी जिले के ग्रामीणो में है भारी रोष फलोदी जिले के ग्रामीण मिडिया से रुबरु होते हुए नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राजस्थान सरकार के पंचायत पुनर्गठन की मुहिम के तहत फलोदी जिले में राजस्व ग्राम बनाना चाहते हैं
फलोदी प्रशासन पर यहां है आरोप
लेकिन फलोदी जिले के प्रशासन बिना कारण ही रिकॉर्ड में खामियां गिनाकर ग्रामीणो को चक्कर लगाने पर मजबुर कर रहे हैं जबकि फलोदी क्षेत्र के ग्रामीणो का कहना है कि जाहां एक और शेरगढ़ विधायक द्वारा शहीदो के नाम राजस्व ग्राम बना कर रिकॉर्ड तोड़ा है वहीं फलोदी विधायक सक्रिय नहीं होने के कारण जिम्मेदार अधिकारी मुकदर्शक है तथा नियम वा विधी विरुद्ध अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं फलोदी जिले के ग्रामीणो में भय है कि यादि फलोदी प्रशासन के विरोध अंगुली उठाईं तो काही हमारे राजस्व ग्राम कि फाइल खरीज नहीं करदे इस लिए मिडिया से रुबरु होते हुए पंचायत पुनर्गठन कि राजस्थान सरकार कि मुहीम पर सवालिया निशान लगाते दिखे
रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी