A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सिद्ध बाबा स्थल पर जूते पहनने के विरोध में ड्यूटी पर सिपाही भड़का, रेंजर से की अभद्रता, श्रद्धालुओं में आक्रोश

पीलीभीत। माला जंगल में प्राचीन सिद्ध बाबा धार्मिक स्थल पर हर वर्ष विशाल मेला लगता है। यहां मनोकामना पूरी होने पर लोग भंडारे का आयोजन करते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धार्मिक स्थल पर पुलिस पर भी तैनात किया जाता है।वही सोमवार को धार्मिक स्थल पर जूते पहनकर ड्यूटी करने के विरोध में सिपाही ने जमकर उत्पाद मचाया। निरीक्षण करने पहुंचे रेंजर से भी सिपाही ने अभद्रता की। कड़े विरोध के बाद सिपाही ने जूते निकाले। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर माला जंगल में लगने वाला तराई का प्राचीन सिद्ध बाबा मेले को शुरू हुए कई दिन हो गए है। लोगों द्वारा मनौती पूरी होने के बाद भंडारे आयोजित कराये जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धार्मिक स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सोमवार शाम एक पुलिसकर्मी सिद्ध बाबा के मंदिर परिसर के मठ के पास जूते पहनकर ड्यूटी कर रहा था। लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया, तो सिपाही वर्दी का रोग झाड़ने लगा। इसके बाद श्रद्धालुओं में काफी नाराज़गी देखी गई। काफी देर बाद रेंजर रोबिन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने सिपाही से जूता उतरने को कहा तो सिपाही उनसे भी अभद्रता करने लगा। घटना को लेकर लोगों ने कड़ा विरोध जताया। इसके बाद पुजारी सहित अन्य लोगों के विरोध जताने पर सिपाही ने जूते उतारे। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। श्रद्धालुओं का आरोप है कि यहां सिपाही ड्यूटी के नाम पर आराम फरमाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में भी आक्रोश है। पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीओ सिटी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, जानकारी कर जांच की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!