A2Z सभी खबर सभी जिले की

चर्चित बलिया खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन ब्लाक प्रमुख को ई0ओ0डब्लू0 वाराणसी द्वारा किया गया गिरफ्तार

चर्चित बलिया खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन ब्लाक प्रमुख को ई0ओ0डब्लू0 वाराणसी द्वारा किया गया गिरफ्तार

बलिया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

 उ०प्र० शासन की प्राथमिकता में शामिल बलिया खाद्यान्न घोटोले में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु श्री प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक ई०ओ०डब्लू० वाराणसी सेक्टर द्वारा अभियुक्तो की तलाश/गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया था।

 दिनांक 24.05.2025 को उक्त घटना में संलिप्त वांछित पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री मुन्ना सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह पुत्र रामलक्षन सिंह, निवासी-ग्राम सरया, थाना पकडी, जनपद बलिया को ई०ओ०डब्लू० टीम द्वारा बलिया से गिरफ्तार किया गया है।

 सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का कियान्वयन केन्द्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 से 2005 के मध्य जनपद बलिया के पन्दह ब्लाक के विभिन्न गावों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़न्जा, पटरी मरम्मत, सम्पर्क मार्ग, सी०सी० और पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना था। परन्तु कार्य मानक के अनुरूप नहीं और अपूर्ण पाया गया था। बलिया खाद्यान्न घोटाले से सम्बन्धित अभियोग मु0अ0सं0-46ए/2006, धारा-409, 419, 420. 467, 468, 471, 218, 201, 120बी, 34 भा०द०वि०, थाना-सिकन्दरपुर, जनपद-बलिया की विवेचना में पाया कि तत्कालीन ब्लाक प्रमुख द्वारा सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों से मिलीभगत कर धोखाधड़ी एंव कूटरचित अभिलेखों के आधार पर लगभग 61 लाख रूपये से अधिक शासकीय धन का गबन करते हुये खाद्यान्न का वितरण मजदूरों को नहीं किया गया है। फर्जी मस्टर रोल भी अभियुक्तों के द्वारा तैयार किया गया था।

 इस अभियोग में साक्ष्य संकलन पश्चात कुल 23 अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी थी. जिसमें उक्त अभियुक्त भी वांछित चल रहा था। अभियुक्त वर्ष 2004-05 के दौरान ब्लाक पंदह का ब्लाक प्रमुख था।

Back to top button
error: Content is protected !!