
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। नरयावली विधानसभा में सड़क विकास को नई गति मिली है। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने रविवार को चार पुलिया, मुख्य मार्ग सिरोंजा में समारोहपूर्वक 547.95 लाख रु.की लागत से 3.50 कि.मी.दूरी के निर्मित होने वाले पथरियाजाट- सिरोंजा- पामाखेड़ी फोर लाइन सड़क मार्ग निर्माण का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज पथरियाजाट से पामाखेड़ी फोर लाइन सड़क मार्ग की अथक प्रयासों से स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस मार्ग के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी। विधानसभा में निरंतर विकास कार्य जारी है। विधायक लारिया ने कार्यक्रम में उपस्थित पीड्ब्लूडी अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी से कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।