A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़नागपुर

गौरेला में स्थापित स्व• अजित जोगी की प्रतिमा गायब हुई


वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व• अजित जोगी जी की प्रतिमा गौरेला से गायब हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गौरेला नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 के ज्योतिपुर तिराहे पर तीन दिन पूर्व ही स्व• अजित जोगी की प्रतिमा को स्थापित किया गया था। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार जोगी जी की गायब हुई यह प्रतिमा गौरेला नगरपालिका परिसर में क्षतिग्रस्त स्थिति में पाई गई। स्व•’अजित जोगी जी की प्रतिमा का अनावरण 29 मई को उनके पुण्यतिथि पर किया जाना था। जानकारी अनुसार बीती रात प्रतिमा गायब होने की सूचना मिलते ही गौरेला क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे फुटेज में देखा गया कि बीती रात लगभग 02:18 बजे क्रेन की सहायता से मात्र चार मिनट में ही प्रतिमा को वहां से हटाया गया। स्व• अजित जोगी जी के पुत्र छत्तीसगढ प्रदेश जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी प्रतिमा हटाए जाने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए। धरना-प्रदर्शन में अमित जोगी के साथ छग• जोगी कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हैं। गौरेला पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बाद में गायब हुई प्रतिमा गौरेला नगलपालिका परिसर में क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई। इस घटना की सूचना मिलने पर गौरेला एसडीएम ऋचा चंद्राकर और एसडीओपी दीपक मिश्रा जी मौके पर पहुंचे। गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि हाल में तीन दिनों पूर्व जब स्व•अजित जोगी जी की यह प्रतिमा लगाई गई थी, तब गौरेला नगरपालिका के सीएमओ नारायण साहू ने आपत्ति भी जताई थी, और उन्होनें ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन को चौबीस घंटे के अंदर प्रतिमा को हटाए जाने को लेकर निर्देश दिए थे। प्रतिमा हटाए जाने को लेकर यहां के स्थानीय नागरिकों में नारजगी भी है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!