
लोकेशन कटनी
कटनी: रेलवे स्टेशन के पास बने हनुमान जी के मंदिर के सामने खड़ी दीवार को लेकर भारी विरोध किया जा रहा है. रविवार को इसका विरोध करते हुए तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचे लोगों को रोका. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से बल प्रयोग किया गया. कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया गया है.
वर्षों पुराने मंदिर के सामने खड़ी दीवार का विरोध
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुंदरता के नाम पर रेलवे प्रशासन ने मंदिर के सामने 15 फिट की दीवार बनवाकर हमारे आस्था को चोट पहुंचाने का काम किया है. जिसको लेकर विगत 8 वर्षों से शिकायत पत्र के माध्यम से दीवार हटाने की मांग संगठन द्वारा करते आ रहे हैं. कई बार रेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने आश्वासन देकर हमारे आंदोलन को स्थगित कराया है, लेकिन आज तक दीवार नहीं हटाई गई.
दीवार गिराने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता (ETV Bharat)
‘कार्यकर्ताओं पर किया गया बल प्रयोग’
बजरंग दल के जिला मंत्री राहुल दुबे ने कहा, “जिला प्रशासन को अवगत करने के बाद आज (रविवार) निर्धारित समय पर दीवार तोड़ने का काम हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर कई कार्यकर्ताओं को घायल किया गया है.”
बजरंग दल के कार्यकर्ता इंद्र मिश्रा ने कहा, मंदिर के सामने जो दीवार बनी हुई है, उस दीवार को तोड़ने के लिए सभी कार्यकर्ता यहां पहुंचे हुए थे.सब कुछ शांति तरीके से चल कर रहा था, लेकिन प्रशासन ने बल प्रयोग किया और सबल (लोहे का रॉड) से कार्यकर्ताओं पर हमला किया.
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों ने त्यागा अन्न, वेतन-भत्ते समेत इन मांगो को लेकर राजधानी में डटेकॉलेज डीन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले छात्र को राहत, हाईकोर्ट ने रोका ट्रांसफर
दीवार को जल्द हटाए जाने का मिला आश्वासन
प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ एलर्ट मोड पर थी. सुबह से ही स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. इस पूरे मामले पर कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह 15 फीट की दीवार बनाई गई थी. अब इस हटाने को लेकर अधिनियम भी बनाया गया है, जल्द ही इस हटा दिया जाएगा.”
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र,,,8103306266