
अजीत मिश्रा (खोजी)
रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुरकौलिया राय में फर्जी अटेंडेंस का मामला
-खुलेआम मनरेगा योजना में भष्ट्राचार ,सवालों के घेरे में डीसी मनरेगा की चुप्पी।
अब तो ग्रामीणों भी कहने लगे कि भष्ट्राचारियो का हौसला बढ़ाने का मानो डीसी मनरेगा नें ली है ठेका
बस्ती – (रामनगर ) विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत तुरकौलिया राय में मनरेगा योजना के तहत रोजगार सेवक द्वारा फर्जी फोटो के सहारे रोज शाम को अटेंडेंस लगाई जा रही है, जिसमे लगभग 79 लोगों की फर्जी अटेंडेंस लगाई जा रही है और मनरेगा मजदूरों के नाम पर लगभग 21093 रुपये की लूट मचाई जा रही है।
ग्राम पंचायत तुरकौलिया राय में फर्जी अटेंडेंस लगाने के लिए रोजगार सेवक द्वारा फर्जी फोटो का उपयोग किया जा रहा है। ये फोटो अक्सर अन्य जगहों से डाउनलोड किए जाते हैं और फिर उन्हें डबल मोबाइल साट कर फोटो अपलोड कर दिया जाता है। इससे यह प्रतीत होता है कि मजदूर काम पर उपस्थित हैं, जबकि हकीकत में वे अनुपस्थित होते हैं।तुरकौलिया राय में मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार में रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, प्रधान और सचिव शामिल हैं। रोजगार सेवक फर्जी अटेंडेंस लगाते हैं,तकनीकी सहायक फर्जी एमबी करते हैं, और प्रधान व सचिव पैसा स्वीकृत कर श्रमिकों के खाते में पहुंचाते हैं ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और फर्जी मनरेगा श्रमिकों की अटेंडेंस को शून्य करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो भ्रष्टाचार और बढ़ेगा।फिलहाल मनरेगा भष्ट्राचार के मामले में प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है। क्या प्रशासन को इस भ्रष्टाचार के बारे में पता नहीं है या फिर वे जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं?