
वाराणसी में अब झगड़ालुओं की खैर नहीं! हिट लिस्ट बनाकर एक साल तक जेल भेजेगी पुलिस
चन्दौली वाराणसी गोमती ज़ोन के पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल ने ज़ोन के कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बड़ी रणनीतिक बैठक की अध्यक्षता की। राजातालाब और पिंडरा न्यायालयों के कार्यपालक मजिस्ट्रेट (एसीपी) और गोमती ज़ोन के सभी थाना प्रभारियों के साथ हुई इस समीक्षा बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया – अब झगड़ा-फसाद करने वालों की “हिट लिस्ट” तैयार होगी और उन्हें धारा 126 (पूर्ववर्ती 107/116 CrPC) के तहत एक साल तक के लिए जेल भेजा जाएगा।
क्यों पड़ी जरूरत
बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि ज़ोन में भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े और छोटे फसाद अक्सर बड़े अपराधों का रूप ले लेते हैंऐसे मामलों में मामूली धाराओं के चलते अभियुक्तों को जेल भेजना संभव नहीं हो पाता और वे फिर से समाज में अशांति फैलाते हैं। इसलिए अब उनकी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखकर ठोस और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।।