
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में टीवी पर चलने वाले धारावाहिक “अनुपमा” के सेट पर सोमवार 23 जून की सुबह लगभग पांच बजे करीब भीषण आग लगने की खबर है। प्राप्त जानकारी अनुसार पांच दमकल विभाग की गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार कूलिंग का काम जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ परन्तु धारावाहिक के सेट को भारी क्षति पहुंची है। प्राप्त जानकारी अनुसार आग लगने का कारण शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट अथवा गैस सिलेंडर लीकेज हो सकता है। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार सुबह सात बजे धारावाहिक “अनुपमा” की शूटिंग शूरू होने वाली थी। प्राप्त जानकारी अनुसार आग लगने के समय पर सेट पर केवल सुरक्षा गार्ड और कुछ क्रू सदस्य ही मौजूद रहे। आग की तेज लपटों में पूरा सेट जलकर खाक में बदल गया। जानकारी अनुसार इस घटना से लाखों रूपयों के उपकरणों तथा सामग्री नष्ट हो गई।